खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल-

Spread the love

लोहाघाट। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के धूनाघाट में सेंट्रो कार अनियंत्रित करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सुबह घायल व्यक्ति व शवों को पुलिस की रेक्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक हादसा बुधवार की रात नौ बजे के आसपास हुआ है। किसी को इस बात की जानकारी नहीं लग पाई। पास में ही रहने वाले एक परिवार के लोगों के मुताबिक उन्होंने रात में एक आवाज तो सुनी, लेकिन उन्हें इस बात का आभास नहीं हुआ कि हादसा हुआ होगा। किसी को हादसे की जानकारी न होने के चलते घायल व मृतक रात भर खाई में ही पड़े रहे। लोहाघाट के थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम देवेंद्र यादव 30 पुत्र बनवारी सिंह है। वह ग्राम सुल्तानपुर खुर्द थाना बहजोई जिला संभल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जबकि मृतकों में एक देवेंद्र के ही गांव का धर्मेंद्र 25 पुत्र ऋषिपाल है। जबकि दूसरा मृतक बबलू 30 पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम ?हमियापुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं यूपी का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोगों के ट्रैक्टर यहां की पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में चलते हैं। उन्होंने कंपनी के चांदमारी कार्यालय में अकाउंटेंट सचिन सिंह के साथ हिसाब किया और वापस लौट रहे थे। पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी गोविंद पंगरिया की है। घायलों को रेस्क्यू करने वालों में एसआई विजय कुमार, देवेंद्र मनराल, एफएसओ श्याम सिंह थापा, कांस्टेबल ललित, राजेंद्र, फायरमैन भूपेंद्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *