खैरालिंग कौथिग 6 जून से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक की असवालस्यूं पटटी में खैरालिंग मेला 6 व 7 जून को आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेले को लेकर आगामी 12 मई को बैठक आयोजित की जाएगी। इस मेले को मुण्डनेश्वर मेले के नाम से भी प्रसिद्धि मिली है। मेले में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी पहुंचते है। मेले में सात्विक रूप से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाती है। जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति के सचिव विवेक नेगी ने बताया कि दो दिवसीय मेले को लेकर 12 मई को ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।