कबड्डी में खैरासैंण विजेता और कमलखेत रहा उपविजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के तहत विकासखंड जयहरीखाल के न्याय पंचायत खैरा के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज खैरासैंण में दो दिवसीय खेल महाकुंभ शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है।
खेल महाकुंभ में अंडर-14 व 17 बालक-बालिका वर्ग में दौड़, लम्बी कूद, चक्का, गोला, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ के रोचक कबड्डी मुकाबले में इंटर कॉलेज खैरासैंण की टीम विजेता और इंटर कालेज कमलखेत की टीम उपविजेता रही। सभी खेलों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार वितरित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट, खेल समन्वयक विनोद बिष्ट, संकुल समन्वयक टीएस रावत, दीपक काला, राजेन्द्र पंत, खेल मैदान विशेषज्ञ बीपी थालियाल, भास्कर बुडाकोटी, कृष्णमोहन सती, कीर्ति नेगी, तनवी नेगी, जयदेव बलोदी, मदन मोहन डोरियाल, शैलेन्द्र ममगाईं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।