खैरालिंग मुंडनेश्वर मेले में नहीं सजी दुकानें
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 6 और 7 जून को होने वाला खैरालिंग मुंडनेश्वर महादेव के मेला इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया। रविवार को मेला स्थल सूना दिखाई दिया जहां हजारों की संख्या श्रद्धालु पहुंचते थे और दुकानेंसजी होती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेला फीका रहा।
मन्दिर में रविवार को पुजारी रजनीश भट्ट व मुकेश भरद्वाज द्वारा विधिवत वार्षिक पूजन किया गया। मुंडनेश्वर महादेव मेला की शुरुवात 1551 से हुयी थी तब से प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता आया है केवल इस वर्ष ही मेले को स्थगित करना पड़ा। कतिपय श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचे लेकिन प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मन्दिर के बाहर से ही सोशल डिस्टेंस के माध्यम से दर्शन करवाया गया। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: मेले के दूसरे दिन मुंडनेश्वर महादेव मंदिर में पसरा सन्नाटा।