खालगढ़ा महोत्सव को विधायक से सहयोग मांगा
चम्पावत। गुमदेश के खालगढ़ा में सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव के आयोजन को लेकर महोत्सव समिति ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की। महोत्सव समिति अध्यक्ष व ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में महोत्सव समिति ने विधायक अधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि पांच नवंबर से तीन दिवसीय खालगढ़ा के दूधादारी मंदिर में सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव होगा। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर समिति पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने विधायक से महोत्सव में सांस्तिक दल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोग की मांग की। यहां चांद बोहरा, मोहित पांडेय, एलडी भट्ट, मदन कलौनी आदि रहे।