-अवैध भंडारण पर 7.62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
 चम्पावत। खान अधिकारी ने बाराकोट के बौतड़ी खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खनन स्थल में 1605 टन अवैध भंडारण बरामद हुआ। इस
 पर उन्होंने खनन स्वामी पर 7.62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बुधवार को ज्येष्ठ खान अधिकारी राजपाल लेघा ने बौतड़ी खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण
 किया। इस दौरान पिथौरागढ़ जिले के विण निवासी प्रेम सिंह महर के खनन क्षेत्र की तलाशी ली गई। इस दौरान 573.75 और 3821.17 कुल 4394.92 घन मीटर
 (9668.82 टन) खनन पाया गया। जांच में मिला की खनन भंडारण तय 8063 टन से 1605.82 टन अधिक है। खान अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन रखने
 पर खनन स्वामी के खिलाफ रायल्टी का पांच गुना 5.62 और दो लाख का अर्थदंड सहित कुल 7.62 लाख का जुर्माना लगाया है। बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेज
 दी गई है। साथ ही भंडारण स्थल की सीज कर दिया गया है।