खनन कार्य के आखिरी दिन भी रुके नहीं खनन तस्कर
संवाददाता, चम्पावत। शारदा नदी में खनन कार्य के आखिरी दिन भी खनन तस्कर चोरी से बाज नहीं आए। खनन तस्करों के वाहन वन निगम और पुलिस प्रशासन के पीठ पीछे दिन भर खनन सामग्री पार करते रहे। खुलेआम खनन सामग्री चोरी को वन निगम और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा।
रविवार को खनन का आखरी दिन था। आखरी दिन भी खनन माफिया सक्रिय रहे। माफिया ने दिन भर चोरी छिपे खनन सामग्री सप्लाई में जुटे रहे। सूत्रों के मुताबिक सुबह से ही खनन माफिया के वाहन शारदा नदी के आसपास मंडराते रहे। इस दौरान वह खुलेआम वाहनों से खनन सामग्री चोरी करते रहे। इस दौरान तस्करों ने प्रशासन को राजस्व का खूब चूना लगाया। पुलिस की ओर से पिछले दिनों की गई कार्रवाई के बाद भी तस्करों के हौंसले बुलंद दिखे। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने कहा पुलिस टीम ने खनन क्षेत्र में गश्त की थी, लेकिन कोई भी पकड़ में नहीं आया।