खनन की तैयारियों पर भड़के बजेता के ग्रामीण
पिथौरागढ़। सीमांत तहसील मुनस्यारी के बजेता गांव में खनन तैयारियों को लेकर ग्रामीण भड़क गए हैं। ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर खनन की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बजेता गांव भूस्खलन की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, जिस स्थल पर खनन प्रस्तावित है उसके ठीक ऊपर अनुसूचित परिवारों की बस्ती है। खनन होने की स्थिति में इन परिवारों के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने गांव में खनन की अनुमति दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनीराम, इंद्र सिंह, नरेश कुमार, लछम राम, बसंत कुमार आदि शामिल थे।