युवा कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल की ओर से घेरूवा में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से संकुल केंद्र घेरूवा में अंडर 14 न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम टसीला ज्योति देवी व पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। प्रतियोगिता में खो-खो बालिका वर्ग में घेरूवा की टीम प्रथम व काण्डई की टीम द्वितीय, वहीं कबड्डी बालक वर्ग में कांडई प्रथम व सकन्यानीखाल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गुरूवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य मनमोहन डबराल ने बताया कि 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मोहन सिंह ग्राम काण्डई, ने प्रथम, दिव्यांशु, ग्राम काण्डई द्वितीय, आयुष ग्राम चौंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में सिमरन ग्राम काण्डई प्रथम, सुजाता टसीला द्वितीय, रिया वड्डा तृतीय रही। 400 मीटर में रोहित काण्डई, अर्पित ग्राम गवीलानी, शुभम काण्डई व 400 मीटर बालिका वर्ग में कविता चौहान ग्राम स्यालनी ,रिया वड्डा, शिवांगी चिनवादी, ने क्रमश:प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में दिव्यांशु काण्डई प्रथम स्थान पर रहे,लम्बी कूद में सिमरन एवं लक्की चौहान प्रथम स्थान में रहे, खो-खो बालिका वर्ग में घेरूवा की टीम प्रथम एवं काण्डई की टीम द्वितीय स्थान में रही। कबड्डी बालक वर्ग में कांडई प्रथम एवं सकन्यानीखाल की टीम द्वितीय रही। कार्यक्रम का संचालन जसपाल असवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाणा ने किया। इस मौके पर खेल शिक्षक मंजू आर्य, मनमोहन चौधरी, प्रधानाचार्य मनमोहन डबराल, यशपाल नेगी, हरीश जुयाल, अरुणा सिलसवाल सुनील कुमार, संदीप कुमार, सत्येंद्र असवाल, शंकर ध्यानी, विक्रम राणा, ज्योंति बोंठियाल, मधुबाला जुयाल सोमपाल प्रजापति ,विपिन वर्मा सुधीश चरण कुकरेती,ग्राम प्रधान बसई सुमनलता देवी, संकुल समन्वयक चन्द्रमोहन सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा उपस्थित थे।