खनन से मिला 36करोड़ 91लाख का राजस्व
पिथौरागढ़। जिला कार्यालय में डीएम की अध्यक्षता में मासिक स्टॉफ बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को न्यायालयों में बैठकर वादों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम आनंद स्वरूप ने कानून व्यवस्था ,राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों में पंजीकृत व लंबित अपराधों, राजस्व वसूली, अवैध मदिरा की बिक्री,अवैध परिवहन की रोकथाम व अवैध खनन की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में वार्षिक लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया। उपनिदेशक खान ने बताया कि जनपद में विभागीय लक्ष्य 32 करोड़ 58 लाख के सापेक्ष पिछले वित्तीय वर्ष में 36 करोड़ 91 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने आबकारी अधिकारी को अवैध खराब व सरकारी दुकानों में तय कीमत से अधिक में बेची जा रही खराब पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर तुषार सैनी, एसडीएम डीडीहाट केएन गोस्वामी, उपनिदेशक खान राजपाल लेघा सहित कई अधिकारी शामिल रहे।