खनस्यूं तहसील परिसर में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं तहसील परिसर में दिन भर बिजली गुल रहने से ग्रामीणों के खतौनी और आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इससे दूर दराज से पहुंच रहे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम से तहसील परिसर खनस्यूं में इन्वर्टर लगाने की मांग की है। बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने राजस्व उप निरीक्षक नारायण वर्मा के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि खनस्यूं तहसील से मात्र खतौनी और आधार कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली के चलते यह कार्य भी नहीं हो पा रहा है। दूर दराज से पहुंचने वाले ग्रामीणों को खाली लौटना पड़ रहा है। उन्होंने इन्वर्टर लगाने की मांग की। मांग करने वालों में प्रधान जानकी बर्गली, कमला भंडारी, रोहित कुार, मनोज कफल्टिया, रोहित थुवाल, पप्पू कफल्टिया, दीपू कुंवर, धरम बिष्ट, गीता गोस्वामी आदि शामिल हैं।