रुद्रप्रयाग। फाटा मुख्य बाजार से पूर्व पवन हंस हैलीपेड के समीप राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान ग्राम खड़िया की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। मैखण्डा फाटा के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले साल शुरू किया गया। उस दौरान ग्राम खड़िया की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग पूर्ण तह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से खाट खड़िया और धार गांव के ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जोड़ने वाले मार्ग पर लोहे की सीढ़ी ग्रामीण ने अपने संसाधनों पर लगाई गई। जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण बबिता सजवाण ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से एनएच के अफसरों को पत्र दिया गया था, इसके बाद भी काम नहीं हुआ। ग्रामीण धीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण अपने खेतों की ओर भी नहीं जा पा रहे हैं।