रुद्रप्रयाग : प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां हरियाली देवी के कांठा स्थित मंदिर में रक्षाबंधन के मौके पर ग्रामीणों द्वारा खीर चढ़ाई जाएगी। वर्षों पुरानी परम्परा का आज भी ग्रामीणों द्वारा निर्वहन किया जाता है। 9 अगस्त को ग्रामीण 8 किमी. पैदल चलकर हरियाली कांठा पहुंचेंगे, जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न गांवों से एकत्रित दूध की खीर बनाकर भोग के रूप में मां हरियाली को चढ़ाया जाएगा। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर हरियाली मां के कांठा मंदिर में दूध के खीर का भोग लगाने की परम्परा है। रक्षाबंधन पर जसोली, कोदिमा, पावौ, घंडियलाका व ग्वेफड के ग्रामीण सुबह मां के कांठा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब 8 किमी. की पैदल यात्रा के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी जिसके बाद देवी को खीर का प्रसाद भोग लगाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने तैयारियां शुरू कर दी है। (एजेंसी)