खेल दिवस पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों का सम्मान
हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन ने खेल दिवस पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राज्य और जिले का मान बढ़ाने वाली प्रिया जोशी, प्रीत जोशी, हिमानी, मानसी आदि शामिल हैं।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छे संसाधन और कोच पर निर्भर करता है कि वह खिलाड़ियों को किस प्रकार प्रशिक्षित कर अच्छे मुकाम हासिल करने के लिए तैयार करे। एसोसिएशन लगातार बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही है। विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों से अपील की कि एकाग्रता व कठिन मेहनत से ही बॉक्सिंग में अच्छा मुकाम प्राप्त किया जा सकता है। खिलाड़ी की मेहनत ही उसको प्रसिद्धि दिलाती है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को अच्छे कोच उपलब्ध कराने चाहिए। बॉक्सिंग रिंग की सुविधाएं भी प्रदान की जाए। एसोसिएशन के सचिव और कोच नवीन चौहान ने बताया कि प्रिया जोशी ने 2017 में सब जूनियर चेन्नई गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया। पिछले वर्ष गोल्ड मेडल प्राप्त कर उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रपुर में नेशनल यूथ नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इस दौरान विक्रम नाचीज, नरेश रानी गर्ग, श्रेष्ठ गर्ग आदि शामिल रहे।