धारचूला में खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ
पिथौरागढ़। जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में मंगलवार को खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया । मुख्य अतिथि कनिष्ठ प्रमुख भूपाल, विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी दीवान सिंह कन्याल, खंड शिक्षा अधिकारी आसाराम चौधरी ने माता सरस्वती के चित्र के समीप दीप जलाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। खेल संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 8 से 10 नवंबर तक बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 14,17 व 21 आयु वर्ग के लिए बैडमिंटन,कबड्डी खो-खो, वलीबल, एथलेटिक्स, फुटबल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल तथा नगद पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान पंचायत खेल प्रभारी जगदीश प्रसाद, किशन नबियाल, पुष्कर सिंह, शंकर दत्त भट्ट, भीम सिंह ,कैलाश घुनियाल, व्यायाम शिक्षक धरम बिष्ट, शकील अहमद ,हीरा बम ,दुर्गादास भट्ट, मनोज जोशी, अशांक,लक्ष्मी विपिन थलाल शामिल रहे।