सीडीओ अध्यक्षता में हुई खेल महाकुंभ की बैठक
नई टिहरी। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 के आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर सीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा, आवास, पेयजल, भोजन व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ जनपद के अधिकाधिक युवाओं को प्रतिभाग करने पर चर्चा की गई। बताया की जनपदस्तरीय खेल महाकुंभ आगामी 14 से 18 दिसंबर तक बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित किए जायेंगे। सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को बैठक में जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला युवा कल्याण अधिकारी को सीडीओ ने निर्देशित किया कि खेल महाकुंभ के शुभारंभ के लिए अतिथियों में विधायकों अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। बैठक में नगरपालिका को बौराड़ी स्टेडियम में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिहाज से महिला व पुरुष पुलिकर्मी तैनात करने के व्यवस्था बनाने को कहा गया। इसी तरह से पेयजल विभाग को पीने के पानी और चिकित्सा विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने की जिम्मेदारी दी गई। युवा कल्याण विभाग को प्रतिभागियों के भोजन सहित खेल की सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गये। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर पर 700 प्रतिभाग शामिल होंगे। जिसकें अंडर 14, 17, 21 के प्रतिभागी होंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को क्रमशरू 700, 500 एवं 300 नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। बैठक में एसीएमओ डा एलडी सेमवाल, डीपीआरओ एमएम खान, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, डीईओ माध्यमिक बीपी सिंह, एडीआईओ भजनी भंडारी आदि मौजूद रहे।