टिहरी में 15 अक्तूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ

Spread the love

नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रदेश में खेल महाकुम्भ की शुरुआत आगामी 4 अक्तूबर से जनपद अल्मोड़ा से होगी। खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रमाण पत्र तत्काल तथा नकद धनराशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। पंजीकरण भी ऑनलाइन किये जायेंगे। लिंक के माध्यम से फार्म भरा जाएगा। डीएम ने बजट, खेल आयोजन समिति की बैठक, खेल के उद्घाटन और समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति, खेलों की पारदर्शिता को निर्णायकों की भूमिका, प्रचार-प्रसार, चिकित्सा, पेयजल, आवासीय व्यवस्था, भोजन, शौचालय, स्वच्छता आदि को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। डीएम ने यह भी बताया कि जनपद टिहरी में खेल महाकुम्भ की आगामी 15 अक्तूबर से न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होंगे। खेल महाकुम्भ के लिए जिला योजना से 20 लाख की धनराशि आवंटित की गई। टिहरी जनपद में आगामी 15 से 20 अक्तूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर, 4 से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तर पर तथा 1 से 7 दिसंबर तक जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर एडीएम केके मिश्रा, सीओ ओसिन जोशी, पीडी पीएस चौहान, सीएमओ डा. श्याम विजय, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, ईओ मोहम्मद कामिल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *