जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 23 मार्च को
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाला जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मंगलवार 23 मार्च को स्व. शशिघर भट्ट स्पोटर्स स्टेडियम कोटद्वार में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बालक-बालिकाओं की 100, 400, और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके आयोजक युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीण सिंह बिष्ट होंगे।