कोटद्वार-पौड़ी

महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण के साथ इंडोर खेल प्रतियोगिताएं संपन्न

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। 
मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चौबटाखाल प्रो. डीएस नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोटद्वार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सौभाग्य है कि प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के कार्यकाल में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट में खेलने को मिल रहा है। एक खिलाड़ी को अच्छे संसाधन और खेल सामग्री मिलती है तो उसका प्रदर्शन, क्षमता और निखरती है। उन्होंने क्रीडा प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, प्राध्यापक डॉ. हीरा सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के विकास के लिए अच्छा काम कर रहे है। प्रभारी प्राचार्या प्रो. सीमा चौधरी ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें वार्षिक पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जायगा। उन्होंने कहा कि आज जिन विद्यार्थियों के असफलता हाथ लगी है तो अपनी कमियों पर और मेहनत्त करें अगली बार जीत निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं के विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही महाविद्यालय का ध्येय है, इसलिए शिक्षण के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से भी उन्हें जोड़ा जाता है। क्रीडा प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इंडोर खेल 1 और 3 अप्रैल को होने थे, लेकिन प्रतिभागियों की अधिक संख्या के कारण प्रतियोगिताएं 2 अप्रैल को भी आयोजित की गई।
शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वैभव बिष्ट विजेता, ऋषभ सिंह उपविजेता, छात्रा वर्ग में नेहा चौहान विजेता, हिमानी उपविजेता, कैरम बोर्ड छात्र वर्ग एकल में सूरज चौधरी विजेता, अमन बहुखंडी उपविजेता, युगल में शुभम नेगी व कार्तिकेय कपूर विजेता, अंशुल व मुकेश जुयाल उपविजेता रहे। बैडमिंटन छात्र वर्ग एकल में अक्षय नेगी, आशीष कुमार, डबल्स में आशीष कुमार व आफताब अहमद अंसारी, मौसम व अरूण कुमार, छात्रा वर्ग एकल में आकृति गुसांई, हिमानी ममगांई, डबल्स में निशा व हिमानी ममगांई, निशा व दिव्यांशी देवरानी, टेबल टेनिस छात्र वर्ग एकल में अंकित डबराल, तुषार गुसांई, डबल्स में सिद्धांत जजेड़ी व तुषार गुसांई, समर्थ काला व अक्षय नेगी, छात्रा वर्ग एकल में आकृति गुसांई, सिमरन नेगी, डबल्स में आकृति गुसांई व दिव्यांशी देवरानी, सिमरन नेगी व रिंकी विजेता और उपविजेता रहे। इस मौके पर डॉ. दयान किशन जोशी, डॉ. अनिल मान, डॉ. रश्मि बहुखंडी, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. रंजना, डॉ. योगिता. डॉ. ऋचा जैन, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. भागवत रावत, डॉ. शोभा रावत, डॉ. प्रीती रानी, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. शेखर मैठाणी, डॉ. धनेन्द्र, डॉ. मनोज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!