खेल विभाग पर लगाया गुमराह करने का आरोप

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल बैडमिंटन एसोसिएशन पौड़ी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खेल गतिविधियों के आयोजन, समस्याओं व उनके निदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी व उपाध्यक्ष बीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि इंडोर में कम से कम 25 बच्चों को खेलने की अनुमति तो प्रदान की जाय। जबकि एसओपी में एक साथ 50 लोगों के खेलने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों को गुमराह कर रहा है।
शनिवार को मुख्यालय पौड़ी में आयोजित गढ़वाल बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश धीरे-धीरे कोरोना के दुष्प्रभाव से उबर रहा है। खेल गतिविधियों को शुरु किए जाने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की समस्याओं व शंकाओ को दूर कर जल्द राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को अंतिम रुप दिया जाएगा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी व उपाध्यक्ष बीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि खेल विभाग ने इंडोर स्टेडियम में खेल, प्रशिक्षण के लिए बहुत ही सीमित समय व आयु प्रतिबंध लगा दिए हैं। जिससे मुख्यालय में खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने 14 से 25 वर्ष के लोगों को ही इंडोर में खेलने की अनुमति दी है। जबकि एसोसिएशन यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है। एसोसिएशन ने विधायक कोली को ज्ञापन सौंपकर खेलो के लिए जारी एसओपी का पूर्ण पालन करवाए जाने, इंडोर स्टेडियम में विद्युत, शौचालय, मरम्मत व रख-रखाव के लिए उचित व्यवस्था किए जाने, प्रशिक्षण में सामने आ रही परेशानियों को दूर किए जाने, खेल कार्यालय को खेल भवन कंडोलिया में शिफ्ट किए जाने की मांग की। बैठक का संचालन संयुक्त सचिव डा. जगदीश नेगी ने किया। इस अवसर पर योगंबर नेगी, संजय जुयाल, बुद्घिबल्लभ पंत, विनोद कुमार, महेंद्र नेगी, रेखा नेगी, अजयपाल, सोनू रावत, युगल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *