खेती में लागत कम कर आय बढ़ाने के लिए सरकार कर रही सुधार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को विकासखंड मैदान थलीसैंण में आयोजित पैक्स को बहुसेवा केन्द्र व कृषि अवसंरचना निधि योजनाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि खेती किसानी से आय बढ़ाने के लिए सरकार कृषि के पुराने पैटर्न को बदल कर वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दे रही है। खेती में लागत कम कर आय बढ़ाने के लिए लगातार नए सुधार किए जा रहे हैं। इस मौके पर कैन्यूर व श्रीकोट गंगनाली पैक्स द्वारा पैक्स को बहू सेवा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु समितियों को नाबार्ड द्वारा 1 करोड़ 96 लाख स्वीकृत तथा कैन्यूर में ग्रामीण मार्ट/ग्रामीण हॉट खोलने पर नाबार्ड द्वारा सहमति प्रदान की गई।
मंत्री डॉ. रावत ने जिला सहकारी बैंक और सहकारिता विभाग के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल व दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को ऋण चैक वितरित किये। योजना के तहत 53 समूह को 2 करोड़ 37 लाख का ऋण वितरित किया जा रहा है, जिसके तहत मंच पर प्रेरणा स्वयं सहायता समूह कैन्यूर, जै बिनसर महादेव रनडोला, काजल समूह भीड़ा, वैष्णवी समूह, जै माँ लक्ष्मी समूह बूंगीधार को 5 लाख के ऋण चैक वितरित किये गए। उन्होंने उज्जवला योजना के तहत नैन्स्यु गांव की महिलाओं को गैस कनेक्शन भी वितरित किये। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना प्रारम्भ की है, जिसके तहत घस्यारियों को घास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हॉट को वहां के लोकल महिला समूहों द्वारा संचालित किया जायेगा। साथ ही अनेकों महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगभग 2.5 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, डीएमडी नाबार्ड शाजी केवीजी सीजीएम नाबार्ड डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि, प्रबन्धक उत्तराखण्ड राज्य सहाकारी बैंक एनपीएस ढाका, उप महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक दिग्विजय सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता एमएल टम्टा, डीडीएम नाबार्ड भूपेन्द्र सिंह, कार्यक्रम संचालक योगम्बर पोली आदि मौजूद थे।