खिलाड़ियों ने किया विभागों के एकीकरण का विरोध
बागेश्वर। युवा कल्याण और खेल विभाग के एकीकरण का विरोध तेज होने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विभागों के एककीकरण को गलत बताया। कहा कि इससे खेल और खिलाड़ियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव को ज्ञापन भेजकर एकीकरण नहीं करने की मांग की। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गजेंद्र परिहार के सचिव को पत्र भेजा। बताया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए तकनीकी रूप से कुशल प्रशिक्षक का होना जरूरी है। खेल विभाग ने इसे देखते हुए कोचिंग डिप्लोमा प्राप्त या खेल विशेषज्ञों को ही विभाग में खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति देने का प्रावधान किया है, जबकि युवा कल्याण विभाग में प्रांतीय रक्षक दल, युवा व महिला मंगल दल के कार्यों की पूर्ति करता है। जिसमें किसी तरह की तकनीकी प्रशिक्षण नहीं दिया जाता। ऐसे में दो अलग-अलग कार्य करने वाले विभागों को एक करने से खेल और खिलाड़ियों के हित प्रभावित होंगे। कुशल प्रशिक्षकों की कमी से खिलाड़ी खेल दक्षता में पीछे छूटते जाएंगे। जिसका प्रभाव राज्य के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर भी होगा। उन्होंने खेल हित में इस एकीकरण को रोकने की मांग की। पत्र में खिलाड़ी महेंद्र सिंह परिहार, नेहा देवली, किशोर कुमार, प्रियंका रानी, साहिल मिश्रा आदि ने भी हस्ताक्षर किए।