खिर्सू व पाबौ को जल्द ही मिलेगें नए ब्लॉक कार्यालय

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी। विकास खंड खिर्सू व पाबौ को जल्द ही नए ब्लाक कार्यालय भवन मिल जाएंगे। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ब्लाक कार्यालय भवन बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खिर्सू का नया ब्लाक कार्यालय भवन 2.90 करोड़ और पाबौ का 2.95 करोड़ में बनकर तैयार होगा। डा. रावत ने कहा कि किसी भी पंचायत के साथ अब भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। प्रत्येक पंचायत को समान रुप से विकास योजनाओं के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
रविवार को संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पंचायतों को मजबूत करने का काम कर रही है। महिलाओ के लिए सरकार ने घसियारी योजना लागू की है, जिसके तहत महिलाओ के सिर से घास का बोझ हट गया है। श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में 45 हजार महिलाओं को दो दराती, एक कुदाल व एक रस्सी जल्द ही प्रदान की जाएंगी। साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक हल्या (हल चलाने वाला) को हल दिया जाएगा। डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायतों में बेहतर कामकाज करने वाले 10 ग्राम प्रधानों को देश के चार राज्यों का नि:शुल्क दौरा कराया जाएगा। जहां वे उन क्षेत्रों का भ्रमण कर और बेहतर कार्यशैली अपना पाएंगे। कार्यक्रम में विकास खंड थलीसैण, पाबौ व खिर्सू के समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों (प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य) को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने जीपीडीपी, बीपीडीपी व डीपीडीपी की उपयोगिता को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वमित्व योजना और पंचायतीराज अधिनियम के बारे में बताया। मौ. इमरान व सूरज ने पीएफएमएस, पीईएस, ई-ग्राम स्वराज, स्वच्छ पंचायत ऐप की जानकारी दी। प्रभारी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल व एडीओ पंचायत दीपक थापली ने पंचात प्रतिनिधियों की अपेक्षाओ पर सवाल-जवाब किया। कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व संचालन डीपीआरओ एमएम खान ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, सचिव पंचायतीराज हरि चंद्र सेमवाल, डीसीबी अध्यक्ष नरेंद्र रावत, सीडीओ पौड़ी आशीष भटगाई, प्रमुख थलीसैण मंजू रावत, डीडीओ वेद प्रकाश, पीई स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *