जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को राइफलमैन शहीद जसवंत सिंह रावत स्टेडियम, रांसी में हो गया है। इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी एवं डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग में सेमीफाइनल में दुगड और द्वारीखाल ने जीत दर्ज फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच रविवार को दुगड्डा और द्वारीखाल के बीच खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि हिमानी नेगी ने माँ सरस्वती के चित्र के समीप द्वीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेलने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा सफल होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपना नाम रोशन करें। मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल ने बताया कि शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के 15 विकासखंडों से 1200 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता 4 से 7 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। जिला खेल समन्वयक योगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जूडो और योग जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इन खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि वे स्वयं भी खिलाड़ी रहे हैं और खेलों का महत्व भली-भांति जानते हैं। उन्होंने घोषणा की कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकासखंड को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल दुगड्डा और पोखड़ा के बीच खेला गया। जिसमें दुगड्डा विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल एकेश्वर और द्वारीखाल के खेला गया। जिसमं द्वारीखाल विजयी रहा। फाइनल मैच रविवार को दुगड्डा और द्वारीखाल के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जयदीप रावत, मृदुला गुजराल एवं भवान सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रचना सिरस्वाल, बबीता रावत, कमल उप्रेती, भवान सिंह नेगी, हरदीप रावत, रघुराज चौहान, मुकेश कुमार, ऋषि रावत, जयकृत भंडारी, सुरेंद्र रावत, पूरण सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।