उत्तरकाशी()। विश्व पशु दिवस पर पशुपालन विभाग ने रामा सिराईं व कमल सिरांई पट्टी के गांव-गांव में पशुओं में लगने वाली खुरपका एवं मुंहपका, थनेला आदि गंभीर बीमारियों के रोकथाम व उपचार को टीकाकरण अभियान शुरू किया। शनिवार को छिबाला गांव व नगर पालिका के वार्ड 7 से टीम ने टीकाकरण की शुरुआत की जबकि उत्तराखंड में पहले से भी सातवें चरण का गांव-गांव टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रखंड की न्याय पंचायतों चंदेली, गुंदियाट गांव व खडक्यासेम के अंतर्गत 45 ग्राम पंचायतों में 10 हजार बड़े दुधारू पशुओं व 15 हजार छोटे पशुओं को खुरपका, मुंहपका आदि बीमारियों के रोकथाम को टीके लगाये जायेंगे। पशुपालन विभाग ने पशुओं की रक्षा व अधिकारों को संवेदनशीलता बढ़ाना, मानव-पशु सहअस्तित्व को प्रोत्साहित करना का संकल्प लेने का आह्वान किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बीरेंद्र कठैत ने बताया कि पशु न केवल ग्रामीण आजीविका का आधार हैं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी पशुओं की अहम भूमिका हैं। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की देखभाल, टीकाकरण और समय पर उपचार के प्रति समाज को भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर करड़ा की ग्राम प्रधान कुलवंती रावत व प्रधान खलाड़ी के अनूप सिंह भी थे।