जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा की छात्रा खुशी जखमोला का मंगलवार को विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। खुशी ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
खुशी जखमोला जयहरीखाल ब्लॉक के राप्रावि मेरूड़ा की कक्षा पांच की छात्रा है। खुशी ने बालिका वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर तथा लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं में खुशी जखमोला ने तीन गोल्ड मेडल जीते है तथा बालिका वर्ग में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी जदली द्वारा खुशी जखमोला तथा बालिका की माताजी श्रीमती सुषमा जखमोला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति बौठियाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य दिनेश चंद्र घिल्डियाल, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती सुनीता देवी, हरीश धस्माना आदि उपस्थित थे।