किशोरी को भगा ले जाने में मुकदमा दर्ज
काशीपुर। किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने एवं बेटी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरहैनी चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गदरपुर निवासी एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। अब वह उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने गदरपुर निवासी अर्जुन पुत्र वसंता निवासी मझराशीला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।