उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में मां-बेटी समेत परिवार के चार लोगों की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता
रुद्रपुर(ऊधमसिंह नगर) । नानकमत्ता में मां पुत्र सहित चार लोगों की धारदार हत्यार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इसमें ज्वैलर्स और उसके ममेरे भाई की लाश घर से दो किलोमीटर दूर सिद्दा गांव के पास देवहा नदी के पास मिले। वहीं उनकी मां और नानी की लाश घर में ही मिली। एक साथ हुए चार हत्या से मृतकों के स्वजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सिद्दा गांव के पास देवहा नदी के पास झाड़ियों में राहगीरों को दो लाश दिखाई दी थी। दोनों युवकों की गला रेत कर हत्या की गई थी। इस पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया तो वार्ड 6 नानकमत्ता निवासी शिव शंकर रस्तोगी ने अपने छोटे बेटे 28 वर्षीय अंकित रस्तोगी के रूप में की। जबकि दूसरी लाश की पहचान बरेली के साही थाना निवासी अपने साले अनिल रस्तोगी के पुत्र 24 साल के उदित के रूप में की।
इस दौरान पुलिस ने मृतक अंकित के पिता शिव शंकर और भाई आदेश रस्तोगी से पूछा कि वह कब से गायब हैं। वह पता करने के लिए अपने 500 मीटर दूर दूसरे मकान पहुंची तो दरवाजा बंद था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। आदेश पुलिस के साथ घर पहुंच गया। जहां पुलिस ने दरवाजा खोला तो मृतक अंकित रस्तोगी की 55 साल की मां आशा रस्तोगी और उसकी 80 साल की नानी छन्नो देवी पत्नी हजारी लाल की लाश पड़ी हुई थी। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता वोहरा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और जानकारी ली। साथ ही पुलिस और एसओजी की अलग अलग टीम गठित कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चारों हत्या गला रेतकर की गई है। हत्या एक जगह की गई है या अलग अलग जगह इसकी जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।