किराने की दुकान व छह बीघा खेत में लगी आग
रुद्रपुर। खटीमा में शनिवार को एक किराने की दुकान व छह बीघा खेत में आग लग गई। अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा करीब एक लाख का सामान और पांच हजार की नगदी राख हो गई जबकि किसान का छह बीघा खेत में खड़ा गेहूं जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। शनिवार को कुटरी गन्ना सेंटर के पास अमरजीत की किराने की दुकान में आग लग गई। आग सुबह के समय लगी जिसे देखकर आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना अमरजीत को दी। अग्निकांड का पता लगने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में अमरजीत की दुकान में रखी पांच हजार की नगदी और लगभग एक लाख का किराने का सामान जलकर राख हो गया। इधर थारू भुड़िया गांव में रघुवीर सिंह के छह बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने वाली टीम में सतेंद्र यादव, मकबूल हुसैन, त्रिभुवन सिंह मेहरा, राजेश मेहता, मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।