जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न हो गया है। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कीर्ति ने पहला, चांदनी ने दूसरा, प्रीति ने तीसरा, बालक वर्ग में प्रशांत ने पहला, कुलदीप ने दूसरा, ललित रौथाण ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के तहत गोला फेंक बालिका वर्ग में तनुजा, कीर्ति, आरती, सोनम ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में नितिन पंवार, आशीष सिंह, शुभम रतूड़ी, कुलदीप ने क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त किया। सतरंज बालिका वर्ग में तनीषा ने पहला, अंजली ने दूसरा, बालक वर्ग में रोहित असवाल ने पहला, मोहित सिंह ने दूसरा, बैटमिंटन बालिका वर्ग में ईशा नेगी पहले, अंबिका दूसरे, बालक वर्ग में प्रशांत ने पहला, सूरज ने दूसरा, शुभम रतूड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैरम बालिका वर्ग में तनीषा पहले, चांदनी दूसरे, ईशा नेगी तीसरे, बालक वर्ग में अभिषेक भट्ट पहले, शुभम रतूड़ी दूसरे, मोहित सिंह तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी के प्राचार्य डा. विजय कुमार अग्रवाल, डा. सतवीर, डा. प्रकाश फोंदणी, डा. कल्पना रावत, डा. खिलाप सिंह, डा. उर्वशी, सतीश सिंह, अनूप बिष्ट, राहुल रावत, पल्लभ नैथानी आदि शामिल रहे।