श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से बुधवार को स्व. विमला जुगराण की स्मृति में विद्यालय की बालक एवं बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरुआत हुई। सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ एनआईटी खेल मैदान में गढ़वाल विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मुकुल पंत ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल एवं जीआईसी कीर्तिनगर के बीच खेला गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से पहाड़ में छुपी प्रतिभा बाहर आती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति भी आगे आने का आह्वान किया है। मास्टर माइंड की टीम ने टास जीत कर क्षेत्र रक्षण का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी कीर्तिनगर की टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 131 रनों का लक्ष्य दिया। जीआईसी कीर्तिनगर की टीम से देवेंद्र ने 39 और अंकित ने 31 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर माइंड स्कूल ने 15 ओवरो में 115 रन ही बना पाई। (एजेंसी)