श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड त्रिस्तरीय ग्राम प्रधान के साथ क्षेत्र और जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव समाप्त होने के बाद गुरुवार को विकासखंड (ब्लॉक) प्रमुखों की चुनाव प्रक्रिया भी सम्पन्न हो गई है। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार और समर्थक सुबह से ही ब्लॉक सभागार में बड़ी तादाद में पहुंचे। रिर्टनिंग ऑफिसर शिवम रावत ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पद पर अंचला खण्डेवाल ने 10 मतों से विजय प्राप्त की, जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी स्नेहलता शाह को 15 ही मत प्राप्त हो पाए। ज्येष्ठ उपप्रमुख पद पर जगत नारायण रतूड़ी ने रघुवीर सिंह को 8 मतों से परास्त किया। जगतनारायण रतूड़ी को 24 मत प्राप्त हुए, जबकि रघुवीर सिंह को 16 मतों से संतोष करना पड़ा। कनिष्ठ प्रमुख पद पर प्रियंका देवी को 25 और भावना पंवार को 15 मत प्राप्त हुए। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के विजय होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। परिणाम की घोषणा होते ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है। (एजेंसी)