किसानों को वितरित किये गये लौह हल
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से 80 प्रतिशत अनुदान पर स्याई देवी में किसानों को हल वितरित किये गये। इस दौरान स्याही देवी विकास समिति शीतलाखेत के संयोजक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों द्वारा कृषि उपकरणों के लिए हल, नहेड़, दनेला, जुवा आदि के लिए बांज और उतीश के पेड़ों का उपयोग किया जाता था। जिसको देखते हुए विवेकानंद कृषि अनुसंधानशाला ने किसानों के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर लौह हल वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों कृषकों की मांग पर मुख्य कृषि अधिकारी को हल की मांग पर अवगत कराया गया था। जिसको देखते हुए नव सृजन बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता शीतलाखेत द्वारा निर्मित तीन से अधिक हल किसानों को वितरित किये गये हैं। हल वितरित में गोपाल गुरुरानी, गोपाल बिष्ट, रवि परिहार, महेंद्र नेगी, नैन सिंह, प्रताप सिंह, सुंदर सिंह, हरीश बिष्ट, किशन सिंह, गजेंद्र कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।