किसान सभा सदस्यता अभियान में 10 हजार सदस्य जोड़ेगा
रुद्रप्रयाग। किसान सभा की जिला कौंसिल की बैठक में जनपद के 10 मंडलों में सदस्यता अभियान को लेकर 10 हजार सदस्य जोड़ने का फैसला लिया गया। जबकि मंडलों में सम्मेलनों का आयोजन कर गांव में कमेटियां गठित करने पर भी जोर दिया गया। मुख्यालय में आयोजित बैठक दौलत सिंह की अध्यक्षता में हुई। किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 की जनपद के 10 मंडलों में सदस्यता अभियान चलाकर गांवों में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस वर्ष किसान सभा में दस हजार सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 30 व 31 अक्तूबर को जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिला सम्मेलन के लिए पोस्टरों के साथ ही 5 हजार पर्चे भी छापने का निर्णय भी लिया गया। 7 जुलाई को फाटा व 8 जुलाई को गुप्तकाशी मंडल की बैठक के साथ साथ ही अन्य मंडल की बैठकें तत्काल कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 1 से 15 अगस्त तक तहसील व मुख्य बाजारों में जनजागरण किया जाएगा। 8 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर 14 अगस्त को गांव-गांव में रात्रि जागरण किया जाएगा। 26 जुलाई को जंगली जानवरों के आतंक को लेकर दिल्ली में संसद भवन के सामने प्रदर्शन व 5 सितम्बर को मजदूर किसान एकता के कन्वेनशन में भी जनपद से किसानों की भागीदारी की जाएगी। बैठक में कामरेड बीरेन्द्र गोस्वामी, अषाढ़ सिंह धिरवाण, नरेंद्र रावत, भावना रावत, धीरज लाल, मदन सिंह रावत आदि मौजूद थे।