किसानों के समूह बनाकर सहकारिता से कार्ययोजना बनाने पर जोर
अल्मोड़ा। तहसील के ग्राम सौनी में कृषक गोष्ठी में सीडीओ मनुज गोयल व ब्लॉक प्रमुख रावत की मौजूदगी में हुई गोष्ठी में किसानों ने खेतीबाड़ी में जंगली जानवरों
की समस्या जोरशोर से उठाई और इसका ठोस कार्ययोजना तैयार कर हल करने की मांग की। इस दौरान बंजर भूमि को आबाद कर खेती योग्य बनाए जाने सहित
विभिन्न प्रस्ताव रखे। सीडीओ ने कृषिकों का समूह बनाकर सहकारिता के जरिए कार्ययोजना तैयार कर उन्हें भेजे जाने को कहा। कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से
समूह बनाकर किसानों की आर्थिकी सुधारने की दिशा में कार्ययोजना बनाई जाएगी। गोष्ठी के बाद सीडीओ व प्रमुख ने गांव में 80 प्रतिशत राजकीय अनुदान पर
बनाए गए पॉलीहाउसों का भी निरीक्षण किया। पॉलीहाउस में किए जा रहे उत्पादन व अर्जित आय की जानकारी लेते हुए किसानों के सब्जी उत्पादन की सराहना की।
अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित किया। ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए ब्लॉक स्तर से भी हर संभव मदद उपलब्ध
कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विक्रम उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, बीडीओ आनंद राम, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, सहायक
विकास अधिकारी उद्यान, ताड़ीखेत इंद्र लाल आदि मौजूद रहे।