किसानों को गुमराह करने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री नरेन्द्र भाई मोदी विचार मंच के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान बिल को लेकर केन्द्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। किसान आंदोलन की आड़ में देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उनकी यह कोशिश कभी पूरी नहीं हो पायेगी।
शनिवार को तहसील परिसर में धरना देते हुए मंच के अध्यक्ष कैप्टन चण्डी प्रसाद डोबरियाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दे लिखित रूप में उनके समक्ष रखे, परन्तु ये लोग किसान कम और विपक्ष के एजेण्ट ज्यादा लग रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करना है। राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए संपूर्ण विपक्ष किसानों को गुमराह करने में लगा हुआ है। धरना देने वालों में गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवार्न ंसह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, जीएस नेगी, सतेन्द्र सिंह रावत, कैप्टन सीपी धूलिया आदि शामिल थे।