किसानों के भारत बंद को व्यापार मंडल ने दिया समर्थन
काशीपुर। 26 मार्च को प्रस्तावित किसान आंदोलन के तहत भारत बंद को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किसान आंदोलन का अपना समर्थन देकर बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर में मुनादी कराकर सभी व्यापारियों से किसान हितों में सहयोग की अपील की है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर किसान आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में पूरा देश है। ऐसे में सभी व्यापारी भाई अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों को समर्थन करंगे और अपनी मजबूत आवाज केंद्र की गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने में मदद करेंगे। पड्डा ने बताया कि इस बंद के समर्थन में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष समेत जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने भी उनको आश्वासन दिया है कि क्षेत्र के साथ ही जिला और प्रदेश के व्यापारी किसानों को अपना समर्थन देकर बाजार बंद रखेंगे। जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग न बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का इस किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन है। ऐसे में सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि वह 26 मार्च को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नर में मुनादी भी करवा दी गई है।