किसानों के उत्पादों को मिलेगा बाजार: सीडीओ
पिथौरागढ़। नवनियुक्त सीडीओ अनुराधा पाल ने कहा कि सीमांत के पर्वतीय किसानों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक ब्लाक का निरीक्षण कर उनकी भौगोलिक स्थिति को लोगों का देखते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मंगलवार को सीडीओ अनुराधा पाल ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सीमांत के पर्वतीय जिले में कार्य करना बेहद उत्साहित करने वाला है। विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय नहीं होने से लोगों को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। पिथौरागढ़ जिले के लिए चलाई गई विभिन्न विभागों की योजनाओं को आम लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि पूर्व छूटे विकास संबधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। पिथौरागढ़ में रिवर्स पलायन को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया कि पर्वतीय किसानों की मेहनत को बेहतर दाम दिलाने के लिए कलस्टरों को विकसित किया जाएगा। किसानों के उत्पादों को राज्य,देश,विदेश में बेचने के लिए उन्हें उचित सहयोग मिलेगा।