किसानों की आय होगी दुगनी: पांडेय
गदरपुर। कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 15 किसानों को ब्याज मुक्त चैकों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी होगी। विकास खंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रुप पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर आये हैं जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी व किसान अपने स्तर से कार्य को करेगा।
उन्होंने कहा कि कृषि ऋण योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों मत्यस्य पालन, जड़ी बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन, कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण का वितरण किया। कृषि ऋण योजना एक अच्छा स्त्रोत हैं इस योजना के तहत किसानों को करीब 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक का ऋण ब्याज मुक्त दिया जायेगा जिससे किसान अपने स्तर से अपने व्यवसाय को बढा सकता हैं। आयोजित कार्यक्रम में 15 किसानों को करीब 21 लाख रुपये का ऋण के चेक वितरित किये गये। उन्होने कहा कि इस प्रकार के ऋण से किसान अपने स्तर से इस धनराशि को लगाकर अपना व्यवसाय को बढ़ा सकेगा। जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ सकेगी।
वहीं, कैबिनेट मंत्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानूनों को लाकर किसानों की आय को दोगुनी करने में लगे हैं जिससे देश के अन्नदाता दलालों के चक्कर में न पड़कर सीधा अपनी फसल को बेच सकें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी, बीडीओ एलडी जोशी, एडीओ हरीश चन्द्र सती, ऊधम सिंह नगर बैंक के संचालक अशोक हुड़िया व मोहन सिंह पानू, गदरपुर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा तिलक गम्भीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया, भाजपा जिला महामंत्री योगेश, रमन चौधरी, हिमाशू, दीप सिंह सैनी, नरेश हुड़िया, राकेश भुड्डी, रोहित मुरादिया, गौतम पपनेजा आदि मौजूद थें।