रुद्रपुर। अखिल भारतीय किसान सभा ने एफसीआई के निजीकरण की कार्रवाई के विरोध में नानकमत्ता मंडी समिति परिसर में धरना दिया। जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने कहा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेच रही है। इससे और अधिक बेरोजगारी होगी। किसानों की फसल बिक्री का सरकारी आधार भी सरकारी नियंत्रण से हटाये जा रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को मजबूत करने के लिए सरकार की किसान विरोधी नीतियां जारी है। यहां जिला सचिव जगीर सिंह, जीवन सिंह, प्यारा सिंह, गुरदीप सिंह, लक्ष्मण राणा, सुरेश राणा, कुलदीप सिंह, हरदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, जगमीत सिंह, तरसेम सिंह, अमरजीत सिंह, अरूढ़ सिंह रहे।