किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की

Spread the love

अल्मोड़ा। उत्तराखंड किसान सभा संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले लोगों ने गांधी पार्क में उपवास रखकर धरना दिया और किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा की। लोगों ने तीनों नए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन का दमन कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता अपने हकों के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। बावजूद सरकार किसानों की मांगों की उपेक्षा कर रहा है। जिससे किसानों में रोष बढ़ते जा रहा है। कहा कि किसानों का आंदोलन सरकारी दमन के आगे नहीं झुकेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। इससे पहले किसान आंदोलन में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर उनके प्रिय भजनों से श्रद्धांजलि दी गई। उपवास कार्यक्रम में उत्तराखंड किसान सभा के संयोजक दिनेश पांडे, सीटू के राजेंद्र प्रसाद जोशी, जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे, सेवा निवृत्त केंद्रीय कर्मचारी समिति के जिला सचिव महेश चंद्र आर्या, एडवा की जिला अध्यक्ष मुन्नी प्रसाद, सचिव राधा नेगी, जनवादी नौजवान सभा के सुशील तिवारी, पार्वती रावत, अरुण जोशी, तनुजा रावत, मनीषा, जया, भानु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *