किशोर ने की मासूम से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक वार्ड में छह वर्षीय मासूम से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छेड़छाड़ करने वाले किशोर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
कोतवाली में दी तहरीर में मासूम के पिता ने बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे। बताया कि घर में उनकी छह वर्ष की बेटी थी। मंगलवार शाम जब उनकी बेटी घर के समीप एक दुकान में सामान लेने गई हुई थी तो वहां मौजूद एक किशोर ने उसे दुकान के अंदर बुला लिया। आरोप है कि दुकान में उनकी पुत्री से छेड़छाड़ की गई। बुधवार सुबह उनकी बेटी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है।