नई टिहरी : टिहरी विधानसभा को ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। किशोर का कहना है कि बीते साल सीएम ने हर विधायक से दस-दस प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची मांगी थी। जिसमें टिहरी विधानसभा से उनकी 10 प्रमुख मांगों में यह मांग भी शामिल थी। कहा कि तत्कालीन समय में यदि मंडल कमीशन हरिद्वार से उपर चढ़ जाता तो पूरी टिहरी रियासत आरक्षण की परिधि में आ जाती। संविधान निर्माण के समय यदि संविधान बहसों और कार्रवाई का अवलोकन किया जाए तो उसमें स्पष्ट है कि गिरजनों (पहाड़ के निवासियों) और दलित वर्ग को समान रूप से कमजोर कहा गया है। (एजेंसी)