किशोरी किट व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को नकोट देहलचौरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू चमोली, मुख्य अतिथि पार्षद संदीप, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह, प्रगतिशील मंच की अध्यक्ष श्रीमती शशि भट्ट ने किशोरियों को किशोरी किट व महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू चमोली ने बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता व पोषण की जानकारी दी।
वहीं बाल विकास विभाग के कल्जीखाल कार्यालय में राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर बाल विकास परियोजना खंड कल्जीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को महालक्ष्मी किट वितरित की। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता तोपाल ने बाल विकास विभाग की महिलाओं से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं वन स्टॉप सेंटर सदस्य अधिवक्ता अमृता रावत ने घरेलू हिंसा, महिला जागरूकता, सुरक्षा पर विधिक सेवाओं एवं वन स्टॉप सेंटर के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल, सुपरवाइजर श्रीमती माया राणा, कनिष्ठ सहायक महराज सिंह रावत, एएनएम भारती नेगी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *