जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम में किशोरियों को किशोरी किट वितरित की गई। इस दौरान किशोरियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दुगड्डा ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही हैं। बेटियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रत्येक योजना का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने किशोरियों को नंदा गौरा योजना सहित शिक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बेटियां ब्लाक से संपर्क कर सकती है। ब्लाक के माध्यम से बेटियों की हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम में किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र चौहान, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।