किशोरी नंदन डोभाल बने आप पार्टी के प्रभारी
रुद्रप्रयाग। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोरी नंदन डोभाल को पार्टी हाईकमान ने रुद्रप्रयाग जिले का प्रभारी बनाया है। वह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलाने का प्रयास करवाएंगे। उनको प्रभारी की जिम्मेदारी देने से पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों में खुशी है। डोभाल पूर्व में उक्रांद में रहते हुए रुद्रप्रयाग विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
जनता की समस्याओं एवं आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले किशोरी नदंन डोभाल हाल ही उक्रांद छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। वह पूर्व में जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने उन्हें रुद्रप्रयाग विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। हालांकि उनके आम आदमी पार्टी में आते ही चुनाव लड़ने के भी पूरे आसार थे। इधर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में दिख रही है। रुद्रप्रयाग का प्रभारी बनाए जाने पर आप नेता किशोरी नंदन डोभाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड में सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल और संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।