किसानों से क्रेडिट कार्ड बनाने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झण्डीचौड़ में पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने अपने केसीसी कार्ड के फार्म भरें।
गुरूवार को आयोजित गोष्ठी में कृषि विभाग के दुगड़्डा ब्लॉक के बीटीएम शशि मोहन बिंजोला ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साहा ही उनके केसीसी के फॉर्म भरे। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मोहित ने किसानों से अनुरोध किया नि:संकोच बैंक में आए और अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं। पार्षद सुखपाल शाह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि के फार्म नहीं भरे वह भर ले और केसीसी कार्ड किसान बना लें। जिससे किसान के बैंक में लोन की लिमिट बन जाएगी और किसान कभी भी अपने खाते से धनराशि निकाल सकता है। वह अपनी फसल उगाने के लिए साग-सब्जी बीज समय पर खरीद सके। पार्षद सुखपाल शाह ने संबंधित विभागों से कहा कि वर्तमान में सिंचाई गुल क्षतिग्रस्त हो रखी है। उन्होंने कहा कि नलकूप विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कैनाल विभाग ने लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से सिंचाई गूल का निर्माण नहीं किया। इस मौके पर पार्षद सुखपाल शाह, यूजीबी बैंक मैनेजर मोहित, बीटीएम दुगड्डा कृषि विभाग से शशि मोहन बिंजोला, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, राजेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह रावत, विजय सिंह, नयन सिंह, धनवीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।