लखनऊ, केएल राहुल ने मंगलवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी और डीसी के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. 42 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के अलावा राहुल ने मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.वह आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. राहुल ने 130 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और डेविड वार्नर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 135 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके बाद विराट कोहली (157), एबी डिविलियर्स (161) और शिखर धवन (168) पारियों में आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले पांच बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. उन्होंने प्रिंस यादव की गेंद पर एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की. केएल राहुल के अर्धशतक ने डीसी को एलएसजी के खिलाफ मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.
आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 130 पारियों में कुल 5006 रन बनाए हैं जिसमें 40 फिफ्टी और 4 सेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल 2025 में भी राहुल अच्छा खेल रहे हैं और वो अब तक सात पारियों में 15(5), 77(51), 93*(53), 15(13), 38(32), 28(14) और 57*(42) रन बना चुके हैं.
बता देें कि केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और फिर वो सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और लखनऊ के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर को छोड़कर उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टीम की जीत में योगदान देने के लिए बड़ी पारियां खेलीं. अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाए. और राहुल 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन जबकि अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत डीसी ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया.
एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी की और मुकेश कुमार के शानदार स्पेल की बदौलत मिशेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार शुरुआत के बावजूद 159/6 रन बनाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच में 33 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिया.