केएमवीएन और जीएमवीएन पर्यटन विकास परिषद में विलय हो
नैनीताल। कोरोना संक्रमण के चलते निगमों की खराब आर्थिक हालात को देखते हुए कर्मचारियों ने जीएमवीएन और केएमवीएन को पर्यटन परिषद में विलय करने की मांग की। वहीं विभागीय पदोन्नति, नियमितीकरण की मांग को लेकर 17 अगस्त से एक घंटे काला फीता बांधकर कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दी। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कर्मचारी लंबे समय से विभागीय पदोन्नति, रिक्त पड़े पदों पर संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने की मांग करता आ रहा है। पदोन्नति ने होने से लेखा समेत स्थापना, पर्यटन, गैस, निर्माण, रोपवे आदि के कार्य प्रभावित हो रहा है। नियमितीकरण न होने से संविदा कर्मचारियों में भविष्य के प्रति अनिश्चितता है। सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके देयक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा मांगों के समर्थन में निगम कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पौधरोपण किया। कई दौर की वार्ता के बावजूद कर्मचारियों के हितों के साथ छलावा किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा 17 अगस्त से निगम के सभी कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य कार्य बहिष्कार करेंगे।