जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हुई वापसी, जानिए उनके आंकड़े

Spread the love

नईदिल्ली, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें ससेक्स की टीम में शामिल किया गया है जो रविवार से डरहम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। पहले घोषित की गई टीम में आर्चर का नाम नहीं था। हालांकि, अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आर्चर टीम का हिस्सा हैं। उनकी वापसी इंग्लैंड की चोटिल तेज गेंदबाजी इकाई के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
आर्चर ने फरवरी 2021 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट मई 2021 में ससेक्स की ओर से खेला था। इसके बाद लगातार चोटों के कारण उनकी वापसी बार-बार टलती रही। हालांकि, इस बीच वह इंग्लैंड की ओर से वनडे और टी-20 क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार इंग्लैंड की ओर से मैदान पर कदम रखा था।
आर्चर इस समय चोट से जूझ रहे कई तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उनके अलावा मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन भी फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। वुड ने हाल ही में कहा था कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें टेस्ट में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। वहीं, आर्चर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हो सकती है।
बेन स्टोक्स ने आर्चर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “कभी-कभी वह अचानक मुझे संदेश भेज देता था, जिसमें बस इतना लिखा होता -‘जिम्बाब्वे?’ मैं जवाब देता- जरा रुको, अभी वहीं रुकते हैं। मैं जानता हूं कि तुम अच्छी स्थिति में हो लेकिन इतनी जल्दी भी नहीं। उसे पिछले कुछ समय में बेहद कठिन दौर से गुजरना पड़ा है, लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा खासा क्रिकेट खेला है।”
आर्चर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आखिरी बार वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2021 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *